मनसे का चुनावी ‘वॉर रूम’

  • पूनम कुलकर्णी & मुंबई लाइव टीम
  • राजनीति

प्रभादेवी - मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने बुधवार प्रभादेवी में मनसे 'वॉर रूम' का उद्घाटन किया। 'वॉर रूम' से मनसे की सोशल मीडिया टीम पार्टी की गतिविधियों को फेसबुक, ट्विटर, वॉट्स ऐप और यूट्यूब जैसे सोशल मीडिया के माध्यमों से जनता तक पहुंचाएगी। 

मनसे के लिए बीएमसी का चुनाव अस्तित्व की लड़ाई कही जा रही है, जिसके चलते मनसे चुनाव में अस्तित्व बरकरार रखने के लिए जी जान की बाजी लगाने वाली है, उसमें से  'वॉर रूम' पहला और भारी कदम माना जा सकता है। 

उद्घाटन के मौके पर राज ठाकरे ने फेसबुक लाइव के माध्यम से जनता से संपर्क साधा और स्पष्ट किया कि मनसे खुद के बलबूते पर बीएमसी का चुनाव लड़ने वाली है। इससे पहले कयास लगाए जा रहे थे कि बीएमसी चुनाव में मनसे-शिवसेना की युती हो सकती है, पर राज ठाकरे ने इस रहस्य से पर्दा उठा दिया है।  

 

अगली खबर
अन्य न्यूज़