नारायण पवार मनसे में शामिल !

  • सुनील महाडेश्वर & मुंबई लाइव टीम
  • राजनीति

दादर - पूर्व नगरसेवक नारायण पवार अपने कंची कोरवे कैकाडी समाज के 200 महिला व पुरुष कार्यकर्ताओं के साथ राज ठाकरे की उपस्थिति में मनसे में शामिल हुए। वे शुक्रवार को कृष्णकुंज में हुए मनेसे के कार्यक्रम के दैरान शामिल हुए। पूर्व नगरसेवक रहे नारायण पवार एल प्रभाग समिति के अध्यक्ष भी रह चुके हैं।

अगली खबर
अन्य न्यूज़