'पद्मावत' के लिए आगे आई एमएनएस, मुंबई के थियेटरों की करेगी सुरक्षा

  • सूरज सावंत & मुंबई लाइव टीम
  • राजनीति

मुंबई सहित पूरे देश भर में करणी सेना और राजपूत संगठनों द्वारा फिल्म पद्मावत का विरोध किया जा रहा है। फिल्म को प्रदर्शित नहीं होने की धमकी खुलेआम दी जा रही है, लेकिन इस बारे में मुंबई से एक अलग ही खबर सुनने को मिली। महाराष्ट्र की राजनितिक पार्टी एमएनएस ने घोषणा की है कि वे मुंबई की थियेटरों में फिल्म पद्मावत को सुरक्षा मुहैया कराएंगे।  

फिल्म का हो रहा है विरोध

फिल्म पद्मावत को सेंसर बोर्ड और सुप्रीम कोर्ट द्वारा रिलीज करने की मंजूरी मिलने के बाद भी करणी सेना और राजपूत संगठनों द्वारा फिल्म का विरोध किया जा रहा है, और जगह जगह आगजनी, तोड़फोड़ और पथराव किये जा रहे हैं। यही नहीं फिल्म को प्रदर्शित करने पर थियेटरों में आग लगाने और फिल्म देखने के लिए आए दर्शकों के साथ अभद्र व्यवहार करने की भी धमकी दी जा रही है।  

एमएनएस देगी सुरक्षा

इस विवाद में अब एमएनएस की भी एंट्री हो गयी है। एमएनएस की महासचिव शालिनी ठाकरे ने घोषणा की है कि एमएनएस की तरफ से मुंबई के सभी थियटरों को फिल्म पद्मावत के लिए सुरक्षा दी जाएगी।

तो एमएनएस करेगी विरोध

फिल्म  को समर्थन देने की बात पर शालिनी ठाकरे ने कहा कि अगर किसी भी फिल्म में मुंबई को 'बॉम्बे' या फिर दुश्मन देश पाकिस्तान के कलाकर को लिए जाएगा तो एमएनएस हर बार विरोध करेगी।

कुछ हद तक 'सिनेमॅटिक लिबर्टी'

शालिनी ठाकरे ने कहा कि जो ऐतिहासिक फिल्मों का विरोध करने वालों को यह ध्यान रखना चाहिए कि इस तरफ की फिल्मों का पूरी तरह से कोई ऐतिहासिक साक्ष्य (Historic Documentary) नहीं होता इसीलिए फ़िल्मी राइटर और निर्माता फिल्म बनाते समय कुछ सीमा तक 'सिनेमॅटिक लिबर्टी' तो लेते ही हैं।  

अगली खबर
अन्य न्यूज़