डैमेज कंट्रोल में शिवसेना

  • मिलिंद सागरे & मुंबई लाइव टीम
  • राजनीति

मुंबई- जहां कुछ दिनों पहले सामना में लिखे लेख पर मराठा समाज ने शिवसेना का जमकर विरोध किया था। जिससे हुए डैमेज को कंट्रोल करने के लिए रविवार को मुंबई में हुए मराठा बाईक रैली के लिए शिवसेना ने जगह जगह पर स्वागत बैनर लगा रखे थे। खासबात ये है की शिवसेना के अलावा और किसी पार्टी ने ऐसे बैनर नहीं लगाए थे।

अगली खबर
अन्य न्यूज़