मुंबई शहर में मतदाता हुए कम ।

  • संतोष मोरे & मुंबई लाइव टीम
  • राजनीति

वर्ली- मुंबई को दो विभागों में बाटा गया है , मुंबई शहर और मुंबई उपनगर । मुंबई शहर में साल 2012 की तुलना में इस बार मतदाताओं की सख्या में कमी आई है । मुंबई शहर जिल्हाधिकारी डॉ. अश्विनी जोशी ने एक प्रेसवार्ता में बताया की जहां 2012 में कुल मतदाताओं की संख्या 30 लाख के आसपास थी तो वहीं 2016 मे ये संख्या 23 लाख के पास पहुंच गई । मुबई शहर में 2016 में कुल मतदाताओं की संख्या 23 लाख 95 हजार 695 हो गई है ।

अगली खबर
अन्य न्यूज़