अर्थशास्त्री डॉ. नरेंद्र जाधव का बजट विश्लेषण

  • पूनम कुलकर्णी & मुंबई लाइव टीम
  • राजनीति

दादर – गुरूवार 2 फरवरी को दादर के सावरकर हॉल में सावरकर स्मारक की तरफ से आयोजित एक कार्यक्रम में वरिष्ठ अर्थशास्त्री डॉ. नरेंद्र जाधव ने बजट का विश्लेषण किया। इस मौके पर जाधव ने इस बजट को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि यह पहली बार है कि जब रेल बजट और आम बजट एक साथ पेश किया गया है। उन्होंने आगे कहा कि इस बजट में किसानों और आम लोगों का भी ध्यान रखा गया है। जाधव ने आगे बताया कि इस बजट में तीन बातें महत्वपूर्ण हैं, पहली की ट्रम्प के चुने जाने से विश्व की आर्थिक नीतियां प्रभावित होंगी? दूसरी, तेल की कीमतों और ब्याज दरों और नोटबंदी को ध्यान में रखते हुए इस बजट को बनाया गया है। तीसरी, डिजिटल इंडिया, किसानों और रोजगार सृजन, रेलवे इन्फ्रा जैसे सभी मुद्दे इस बजट में शामिल किये गये हैं। इस मौके पर विद्यार्थियों सहित बिजनेसमैन और कई लोग उपस्थित थे।

अगली खबर
अन्य न्यूज़