अट्रोसिटी के पक्ष में सांसद नरेंद्र जाधव !

  • मंगल हनवते & मुंबई लाइव टीम
  • राजनीति

आझाद मैदान-  राज्यसभा सांसद डॉ. नरेंद्र जाधव ने मुंबई मे एक पत्रकार वार्ताहार में कहा की अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति अधिनियम( अट्रोसिटी) को रद्द करने के बजाय उसे सही तरीके से लागू किया जाए । पिछलें कई दिनों से राज्य में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति अधिनियम को हटाने की मांग की जा रही है । सांसद नरेंद्र जाधव इस मुद्दे को लेकर देश के महाराष्ट्र, पंजाब, मध्यप्रदेश, गुजरात, तामिलनाडू, और उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों में 125 लेक्चर देंगे ।  

अगली खबर
अन्य न्यूज़