राम कदम के खिलाफ गैर आपराधिक मामला दर्ज

आखिरकार कांग्रेस और एनसीपी महिला कार्यकर्ताओं के कड़े विरोध के बाद बीजेपी विधायक राम कदम के खिलाफ घाटकोपर पुलिस ने एनसी (Non-cognizable offense) दर्ज कर ही ली। पिछले तीन दिनों से कांग्रेस और एनसीपी की महिला कार्यकर्ताओं ने घाटकोपर पुलिस स्टेशन का घेराव कर वहीं धरना प्रदर्शन पर बैठी हुई थीं।

'पुलिस करे कार्रवाई'

एनसीपी की महिला विधायक विद्या चव्हाण ने मुंबई लाइव से पुष्टि करते हुए बताया कि आंदोलन को देखते हुए राम कदम के खिलाफ पुलिस ने एनसी दर्ज कर लिया है। उन्होने आगे बताया कि कदम के खिलाफ धारा 504 के तहत एनसी दर्ज किया गया है। चव्हाण ने पुलिस कार्यशैली पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि कदम के खिलाफ एनसी दर्ज करवाना भी काफी मुश्किल रहा। उन्होंने उम्मीद जताई कि पुलिस कदम के खिलाफ जरुर कार्रवाई करेगी।

'कदम के खिलाफ महिलाओं का मोर्चा'

महिलाओं के खिलाफ आपत्तिजनक बयान देने के बाद कई नेताओं ने कदम के इस बयान का विरोध किया था। महिला आयोग ने भी कदम को नोटिस भेज कर 8 दिनों में जवाब मांगा है। एनसीपी और कांग्रेस की महिला कार्यकर्ताओं ने तो बुधवार को घाटकोपर पुलिस का घेराव कर कदम के खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तारी की भी मांग की थी।

पढ़ें: अब सोनाली बेंद्रे के बारे में इस तरह का ट्वीट कर ट्रोल होने लगे राम कदम

अगली खबर
अन्य न्यूज़