शरद पवार नहीं गए ईडी कार्यालय!

महाराष्ट्र सहकारी बैंक घोटाला  मामले में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी प्रमुख शरद पवार पर ईडी द्वारा एफआईआर दर्ज कराने के बाद इसे लेकर महाराष्ट्र में राजनीति गर्म हो गई है। एफआईआर दर्ज होने के बाद  शरद पवार ने खुद से शुक्रवार को ईडी के कार्यालय जाने का फैसला किया था। हालांकी  मुंबई पुलिस कमिश्नर की विनंती के बाद शरद पवार ने  ईडी कार्यालय ना जाने का फैसला किया ।

मुंबई पुलिस कमिश्नर ने भी एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार से ईडी दफ़तर न जाने की अपील की थी। मुंबई एनसीपी नवाब मलिक ने बताया था कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने एक ई-मेल भेजा है जिसमें कहा गया है कि शरद पवार को आज कार्यालय का दौरा करने की आवश्यकता नहीं है। जिसके बाद मुंबई पुलिस कमिश्नर ने शरद पवार के घर जाकर उनसे विनंती की कि वह ईडी के कार्यालय ना जाए। 

धारा 144 का इस्तेमाल

एनसीपी कार्यकर्ताओं के आक्रामक रवैये को देखते हुए पुलिस ने पहले ही ईडी कार्यालय के आसपास के इलाके में धारा 144 लगा दी थी। कोलाबा थाना, कफे परेड थाना, मरीन ड्राइव , आजाद मैदान ,डोंगरी , जेजे मार्ग थानाएमआरए में पुलिस ने धारा 144 लगा दी थी।   ड्रोन कैमरे के सहायता से पुलिस ने ईडी कार्यालय के आसपास जमा हुए एनसीपी कार्यकर्ताओं पर नजर रखी ।  राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के कार्यालय में एक पुलिस दल स्निफर डॉग के साथ पहुंची । 

अगली खबर
अन्य न्यूज़