पार्टी छोड़नेवालों को दिखाएंगे सही जगह -शरद पवार

एनसीपी छोड़कर दूसरी पार्टियों का दामन थामनेवाले नेताओं पर एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने एक अहम बयान दिया है।  महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से पहले राकांपा छोड़कर सत्तारूढ़ भाजपा में होने वाले अपने पूर्व सहयोगियों पर सीधा हमला करते हुए पार्टी प्रमुख शरद पवार ने उन्हें ‘‘कायर'' करार दिया।  पवार ने कहा कि लोग आगामी विधानसभा चुनावों में उन्हें उनका सही स्थान दिखायेंगे। उन्होंने मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस की सांगली और कोल्हापुर यात्रा से पहले उन पर निशाना साधा।

शरद पवार ने उन्होंने कहा, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस सिर्फ ही कुछ घंटों के लिए केवल एक बार वहां (बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में  गए और फिर कभी नहीं गए, उन्होंने भाजपा में शामिल होने वाले अपने पूर्व सहयोगियों की भी निंदा की।  उन्होंने कहा, वे कायर हैं... महाराष्ट्र के लोग चुनावों में इस तरह के लोगों को ध्यान में रखेंगे, पार्टी के पूर्व नेता उदयनराजे भोसले सांसद के रूप में इस्तीफा देकर कल भाजपा में शामिल हो गये थे।

एनसीपी के कई बड़े नेता बीजेपी मे शामिल

आपको बता दे की एनसीपी के कई बड़े नेता एनसीपी को छड़कर बीजेपी में शामिल हो गए है।  एनसीपी मुंबई अध्यक्ष सचिन अहिर के बाद , भास्कर जाधव और नवी मुंबई के गणेश नाइक भी एनसीपी छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए है। 

यह भी पढ़ेसंजय दत्त ने की नितिन गड़करी से मुलाकात

अगली खबर
अन्य न्यूज़