भुजबल की स्थिती खराब हुई तो सरकार जिम्मेदार

  • मुंबई लाइव टीम & मुंबई लाइव नेटवर्क
  • राजनीति

चालू वित्त वर्ष में विधानसभा और विधानपरिषद सभागृह में छगन भुजबळ को निजी अस्पताल में भर्ती कराने की मांग जोर पकड़ती जा रही है। एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार ने भूजबल की हालत को लेकर चिंता जताई है। शरद पवार का कहना है की अगर छगन भूजबल की स्थिती जरा भी खराब होती है तो इसकी पूरी जिम्मेदारी सरकार की होगी। अधिवेशन के दौरान छगन भुजबल को जे जे अस्पताल में उचित दवाएं नहीं मिल रही हैं, जिसके बारे में शरद पवार ने देवेद्र फड़णवीस को भी एक पत्र लिखा था।

छगन भुजबल समर्थको ने की राज ठाकरे से मुलाकात !

छगन भूजबल पिछलें दो सालों से आय से अधिक संपत्ति के मामले में जेल में बंद है। इस बीच उनकी तबीयत काफी खराब रही। शरद पवार का कहना ही जबतक कोर्ट उनके उपर लगे आरोपो को सही नही ठहराता है डजब छगन भूजबल निर्दोष है। लिहाजा उन्हे जमानत मिलनी चाहिये।

राज्यसभा जाएंगे नारायण राणे, बीजेपी देगी टिकट!

छगन भूजबल में 50 साल का सामाजिक जीवन जिया है। इस दरम्यान मुंबई महापौर, उपमुख्यमंत्री, सार्वजनिक बांधकाम मंत्री, गृहमं

अगली खबर
अन्य न्यूज़