COVID-19 के चलते एनसीपी नेता की हुई मौत

Image Source: Mukund Keni's Facebook Profile
Image Source: Mukund Keni's Facebook Profile

NCP पार्टी के नगरसेवक मुकुंद केनी (Mukund Keni) की हाल ही में COVID-19 की रिपोर्ट पॉटिजिट आई थी, मंगलवार की रात कोरोना वायरस के चलते उनकी मौत हो गई है। 58 वर्षीय एनसीपी लीडर का शहर के एक प्राइवेट अस्पताल में इलाज चल रहा था, इसी इलाज के दौरान ही उनकी मौत हो गई।

केनी कलवा से एनसीपी के नगरसेवक थे, जोकि थाने महानगरपालिका के अंतर्गत आता है। मीडिया में आई खबरों के मुताबिक 14 दिन पहले उनकी COVID-19  की रिपोर्ट पाॉजिटिव आई थी। 27 मई से उन्हे वेंटिलेटर पर रखा गया था।

एनसीपी के नेता जितेन्द्र अह्वाड ने केनी को लेकर अपनी दुखद भावनाएं प्रगट की हैं। साथ ही उन्होंने कहा है कि पार्टी ने केनी के रूप में एक मजबूत पिलर खो दिया है।

केनी डायबिटीज की बामीरी से भी जूझ रहे थे। थाने के प्राइवेट अस्पताल में इलाज चलने के बाद उन्हें मुंबई के अस्पताल में ट्रांसफर किया गया था। जहां पर उनका कोराना का इलाज चला।

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस का तगड़ा प्रकोप देखने में नजर आ रहा है। राज्य में अब तक कोराना के 90,787 केस सामने आ चुके हैं। वहीं 3,289 लोगों ने इस बीमारी के कारण अपनी जान गवां दी है। वहीं अकेले मुंबई की बात करें तो यहां पर 51,100 COVID-19 के केस सामने आ चुके हैं।

अगली खबर
अन्य न्यूज़