एनसीपी को एक और झटका

चेंबुर – बीते कुछ दिनों से चेंबुर में एनसीपी को लगतार फटका लगता जा रहा है। राष्ट्रवादी महिला तालुका अध्यक्ष के बीजेपी में प्रवेश लेने के बाद मंगलवार को पूर्व तालुका अध्यक्ष लहू कांबले शिवसेना में प्रवेश लिया। बीते कई सालों से कांबले चेंबुर के शिवसेना विधायक प्रकाश फातर्पेकर के संपर्क में थे। उनके प्रयासों के चलते ही कांबले ने शिवसेना में प्रव्श लिया।

 

अगली खबर
अन्य न्यूज़