मंत्रालय पर लगातार हो रही आत्महत्याओ पर अब एनसीपी ने कसा तंज !

  • मुंबई लाइव नेटवर्क & सीमा महांगडे
  • राजनीति

मंत्रालय में हो रही लगातार आत्महत्याओं की कोशिश पर जहां एक ओर राज्य सरकार पर लगातार लोगों की नाराजगी जाहीर हो रही है तो वही दूसरी ओर अब राज्य की विपक्षी पार्टी एमसीपी ने भी इस मामले में सरकार पर तंज कसना शुरु कर दिया है। एनसीपी के महाराष्ट्र् पेज पर एक तस्वीर पोस्ट की गई है जिसमें मंत्रालय को सुसाइड प्वॉइंट बताया गया है।

मुंबई के सभी वॉर्ड में बीजेपी निकालेगी ' झोपड़पट्टी रैली'

एनसीपी ने अपने फेसबुक अकाउंट पर एक फोटो पोस्ट करते हुए कहा है की मुंबई में कई पर्यटक स्थल है जो देखने लायक है तो वही अब इस लिस्ट में सुसाइड प्वॉइंट नाम मंत्रालय को भी दिखाया गया है।

अब विधायको को मिलेगी फाईव स्टार जैसे होटलों की सुविधा !

दरअसल पिछलें 3 सालों में 6 बार मंत्रालय में आत्महत्या की कोशिशें की गई है जिसमें दो लोगों की मौत हो गई है। धूले से आये एक किसान धर्मा पाटील ने भी मंत्रालय पर आत्महत्या करने की कोशिश, जिसके बाद उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, हालांकी कुछ दिन के बाद धर्मा पाटील की अस्पताल में मौत हो गई। सरकार ने धर्मा पाटील को जगह के उचित मुआवजा और वो भी ब्याज के साथ देने का एलान किया है। मंत्रालय में लगातार हो रही मौते से जहां एक तरफ सरकार की छवि को भी दाग लगा है तो वहीं दूसरी ओर मंत्रालय की सुरक्षा में भी सवाल खड़े होने लगे है।

अगली खबर
अन्य न्यूज़