सरकार के विरोध में एनसीपी 15 से 20 अक्टूबर तक राज्य भर में निकालेगी मोर्चा

राज्य में सूखे की स्थिति, बढ़ती बिजली कटौती, बढ़ते हुए पेट्रोल और डीजल के दाम और बढ़ती हुई महंगाई जैसे कई मुद्दों को लेकर राष्टवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरने का फैसला किया है। एनसीपी 15 से 20 अक्टूबर तक राज्यभर ने अलग अलग स्थानों पर सरकार की नीतियों के खिलाफ मोर्चा निकालेगी।

एनसीपी के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल ने कहा कि केंद्र और राज्य में बीजेपी और शिवसेना की गलत नीतियों को देखते हुए एनसीपी राज्य भर के तहसील और उपविभागीय कार्यालयों पर निषेध मोर्चा निकालेगी। अगर इतने पर भी सरकार नहीं जागेगी तो मंत्रियों का घेराव किया जाएगा।

पाटिल ने आगे कहा कि मोर्चे के बारे में राज्य के सभी उपविभागीय अधिकारी अथवा तहसीलदारों को समस्या से सम्बंधित ज्ञापन भी सौंपा जाएगा।

अगली खबर
अन्य न्यूज़