एनसीपी की चाणक्यगिरि शुरु

मुंबई – एनसीपी चुनाव की पृष्ठभूमि पर समविचारों वाली शेकाप, कम्यूनिस्ट व समाजवादी पार्टी से आघाडी कर सकती है। यह खबर सूत्रों के हवाले से मिली है। नसीपी के इस कदम से कांग्रेस को काफी नुकसान उठाना पड़ सकता है। एनसीपी की ओर से इच्छुक उम्मीदवारों के फॉर्म का सिलसिला शुरु हो गया है। अभी तक 450 फॉर्म का वितरण हो चुका है। यह जानकारी मुंबई अध्यक्ष सचिन अहिर ने दी है। 19 नवंबर तक फॉर्म का वितरण जारी रहेगा। इसके बाद 23 से 30 नवंबर तक उम्मीद्वारों से मुलाकात चालू रहेगी। साथ ही अहिर ने एकला चलो का भी संकेत दिया है। अहिर ने स्पष्ट किया कि कांग्रेस की तरफ से कुछ दिनों में प्रस्ताव आता है तो ठीक, वरना एनसीपी खुद के दम पर चुनाव लड़ेगी। 

अगली खबर
अन्य न्यूज़