NCP बीएमसी के खिलाफ शुरू करेगी 'मुंबई बन गई खड्डे का अड्डा' अभियान

मुंबई की सड़कों पर हुए गड्ढों के विरोध में एनसीपी अब सोशल मीडिया का सहारा लेते हुए 'मुंबई बन गई खड्डे का अड्डा' के नाम से एक मुहीम चलाएगी। जिसके तहत सड़कों पर बने गड्ढों की फोटो खींच कर उसे बीएमसी को टैग किया जाएगा और बीएमसी से सवाल जवाब किया जाएगा।

NCP लेगी सोशल मीडिया का सहारा

एनसीपी के राष्ट्रिय प्रवक्ता और मुंबई अध्यक्ष नवाब मालिक ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, #KhaddeKaAdda #MumbaiPotholes नाम से एनसीपी यह मुहीम चलाएगी। हमारी इस मुहीम में जनता को भी शामिल होना चाहिए।

उन्होंने कहा, बीएमसी दावा करती है कि मुंबई की सड़कों पर केवल 400 से 500 गड्ढे हैं जबकि वास्तव में कुल गड्ढों की संख्या 25 हजार के आसपास है।

आज से बीएमसी को गड्ढों की फोटो को टैग करने का अभियान शुरू होगा, इन गड्ढों का सोशल ऑडिट भी किया जाएग। जब तक मुंबई की सड़कों के सारे गड्ढे नहीं भर दिए जाएंगे तब तक यह मुहीम शुरू रहेगी।

मलिक ने आगे कहा कि, सोशल मीडिया के जरिये यह आंदोलन शुरू रहेगा। अगर इतने पर भी बीएमसी ध्यान नहीं देगी तो यह आंदोलन हर वॉर्ड में शुरू किया जायेगा।

अगली खबर
अन्य न्यूज़