एनसीपी ने लोगों का दिल जीता - शरद पवार

महाराष्ट्र में हुए विधानसभा चुनाव में एनसीपी ने  शानदार प्रदर्शन करते हुए 54 सीटों पर जीत हासिल की। बुधवरा को एनसीपी के विधायकों की बैठक का आयोजन किया गया।   एनसीपी कोर कमेटी की बैठक मुंबई के वाईबी चव्हाण केंद्र में हुई।बैठक में शरद पवार, प्रफुल्ल पटेल, सुप्रिया सुले, धनंजय मुंडे, जयंत पाटिल, जितेंद्र आव्हाण , नवाब मलिक जैसे नेता शामिल हुए।  

बैठक में NCP कार्यालय को शक्तिशाली NCP को दर्शाते हुए 'पवारफुल NCP' के फूलों और पोस्टरों से सजाया गया था।  बैठक में अजीत पवार को सर्वसम्मति से विधायक दल के नेता के रूप में निर्वाचित किया गया।  इस मैके पर एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा की "बीजेपी-शिवसेना के "अहंकार" को लोगों ने सबक सिखाया इसके साथ ही  एनसीपी ने लोगों का दिल जीत लिया'

उन्होंने कहा कि बहुत जल्द राम मंदिर मामले में फैसला आनेवाला है. जो भी फैसला हो सभी को स्वीकार करना चाहिए. कुछ लोग इसका फायदा उठाने की कोशिश करेंगे।  कोई 2 कम्युनिटी आपस मे नहीं लड़े, देश में शांति होनी जरूरी है, मुंबई की लोकल ट्रेन में रोजाना बढ़ी संख्या में लोग यात्रा करते है,हर दिन कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ रही है,कई लोग अपने शरीर का हिस्सा गंवा दे रहे हैं, ये बड़ा ही गंभीर मामला है।

अगली खबर
अन्य न्यूज़