राम कदम को करो गिरफ्तार, एनसीपी महिला कार्यकर्ताओं ने की मांग

  • संतोष तिवारी & प्रशांत गोडसे
  • राजनीति

महिलाओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले बीजेपी के विधायक राम कदम चौतरफा घिरते जा रहे हैं। बुधवार को कदम के घर के बाहर एनसीपी की महिला कार्यकर्ताओं ने मोर्चा निकाल कर नारेबाजी की और उनके गिरफ्तारी के लिए मांग की।

घर के बाहर मोर्चा 

एनसीपी की महिला विधायक विद्या चव्हाण के नेतृत्व में कई महिला कार्यकर्ताओं ने बुधवार दोपहर को घाटकोपर में स्थित राम कदम के घर के बाहर मोर्चा निकाला और राम कदम के खिलाफ नारेबाजी की। यही नहीं नाराज महिलाओं ने कदम के फोटो पर कालिख पोत कर उन पर चप्पल भी बरसाएं। 

किया पुलिस स्टेशन का घेराव  

इन महिलाओं ने चीरा नगर पुलिस स्टेशन का घेराव करते हुए कदम के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग की, लेकिन पुलिस ने केस दर्ज करने से मना कर दिया। इसके बाद सभी महिला आंदोलनकर्ताओं ने पुलिस स्टेशन परिसर में ही बैठ गयीं और कहा कि जब तक कदम के खिलाफ केस दर्ज नहीं किया जाएगा तब तक वे पुलिस स्टेशन में ही बैठे रहेंगे। लेकिन महिला पुलिस ने आकर किसी तरह से वहां से सभी को हटाया।

पढ़ें: कोई भी पार्टी कदम को उम्मीदवारी न दे- उद्धव ठाकरे

अगली खबर
अन्य न्यूज़