एनसीपी बीजेपी के खिलाफ क्यों करा रही मामला दर्ज ?

  • संतोष मोरे & मुंबई लाइव टीम
  • राजनीति

नरीमन प्वाइंट - बीएमसी चुनाव के लिए बीजेपी की तरफ से समाचारपत्र, न्यूज चैनल को विज्ञापन दिए गए हैं। इन विज्ञापनों पर प्रकाशक का नाम देना आवश्यक है, लेकिन बीजेपी ने किसी भी विज्ञापन में प्रकाशक के नाम का उल्लेख ना करते हुए नियमों का उल्लंघन किया है। इस तरह का आरोप एनसीपी के प्रवक्ता नवाब मलिक ने लगाया है। मलिक ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि चुनाव में आयोग की तरफ से खर्च की मर्यादा एक पार्टी के मुंबई में 227 उम्मीदवारों के लिए 22 करोड़ 70 लाख की सीमा तय की है। पर बीजेपी ने अभी तक लगभग 500 करोड़ रुपए खर्च किए हैं। मलिक ने इसके विरोध में राज्य चुनाव आयोग के पास शिकायत दर्ज कराने की बात पत्रकार परिषद में कही है।

आगे मलिक ने शिवसेना पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर शिवसेना पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे को अभी सरकार के साथ सपोर्ट वापस लेने में डर लगता है, तो वे बजट अधिवेश के दौरान सपोर्ट वापस लें। पर हम शिवसेना से कहना चाहेंगे कि शिवसेना के सरकार से बाहर होने के बाद किसी भी हाल में एनसीपी बीजेपी को सपोर्ट नहीं करेगी। 

 

अगली खबर
अन्य न्यूज़