खंबाटा एविएशर पर नितेश राणे का वर्चस्व

  • श्रद्धा चव्हाण & मुंबई लाइव टीम
  • राजनीति

सांताक्रुझ- विधायक नितेश राणे ने एयरपोर्ट के खंबाटा एविएशन कामगार क्रेडिट सोसायटी के चुनाव में बाजी मारी है। यह चुनाव हर पांच साल में होता है। उन्होंने इस चुनाव में सात की सात सीटों पर अपनी विजय दर्ज की है। प्रतिस्पर्धा में उनके सामने शिवसेना भारतीय कामगार सेना थी जिसे कड़ी हार का सामना करना पड़ा। यह चुनाव 12 सितंबर 2016 को संपन्न हुआ था। जिस पर राणे को निर्विवाद चुना गया।  

 

अगली खबर
अन्य न्यूज़