आचार संहिता का असर बेअसर

  • संतोष मोरे & मुंबई लाइव टीम
  • राजनीति

कोलाबा – चुनाव आयोग ने 11 जनवरी को चुनावों की घोषणा की और उसी समय आचारसंहिता लागू कर दी गई। पर इस आचार संहिता का फर्क राजनैतिक पार्टियों पर पड़ता नजर नहीं आ रहा है। कोलाबा में जगह-जगह राजनैतिक पार्टियों के बैनर्स लगे नजर आ रहे हैं। कुछ पार्टियों के बैनर जनता को त्योहारों की शुभकामनाएं दे रहे हैं तो कुछ पार्टियों के बैनर्स जयंती मना रहे हैं। मुरली देवड़ा ने जयंती के व नगरसेवक मकरंद नार्वेकर ने शुभेच्छा के बैनर लगाए हैं। लोगों के बीच आश्चर्य बना हुआ है कि आचार संहिता को लागू हुए तीन दिन बीत गए फिर भी ये बैनर्स जैसे के तैसे लगे हुए हैं।

इस विषय पर ए वॉर्ड पालिका विभाग सहायक आयुक्त किरण दिघावकर का कहना है कि आचारसंहिता शुरु हो गई है, पूरे शहर से गैरकानूनी बैनर्स को हटाने की मुहिम शुरु है। इसके बाद जो भी बैनर्स लगाएगा उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

 

अगली खबर
अन्य न्यूज़