आरक्षण पर निष्कर्ष निकलने तक मेगा भर्ती पर लगेगी रोक- मुख्यमंत्री फडणवीस

  • संतोष तिवारी & राजश्री पतंगे
  • राजनीति

मराठा समाज आरक्षण को लेकर सीएम देवेंद्र फडणवीस ने रविवार को एक बड़ी घोषणा की। उन्होंने कहा मराठा समाज आरक्षण को लेकर जब तक कोई निष्कर्ष नहीं निकल जाता तब तक मेगा भर्ती स्थगित की जाती है। यही नहीं उन्होंने आरक्षण के लिए विशेष अधिवेशन बुलाने की भी जानकारी दी।

पत्रकारों से बात करते हुए सीएम फडणवीस ने कहा कि पिछड़ा आयोग की रिपोर्ट मिलने के बाद राज्य सरकार नवंबर तक राज्य सरकार आरक्षण प्रक्रियाओं को पूरा कर लेगी। अगर प्रकिया पूरी नहीं होती है तो विशेष अधिवेशन बुलाया जाएगा।

फडणवीस ने आगे कहा कि मराठा समाज के मन में आरक्षण को लेकर जो तमाम शंकाए हैं उन्हें दूर करने के लिए यह संदेश देना जरुरी था। साथ ही उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि युवा आत्महत्या नहीं करें।  

सीएम ने अन्य आरक्षित समुदाय को भी भरोसा दिलाया कि दूसरे आरक्षित समुदाय के किसी भी हक को नहीं छीनते हुए मराठा समुदाय को आरक्षण दिया जायेगा। उन्होंने आगे कहा कि मात्र अध्यादेश लाने से हल नहीं निकलेगा। पिछड़ा आयोग अपनी रिपोर्ट जल्द से जल्द देगा।

अगली खबर
अन्य न्यूज़