बीजेपी के बाद अब कांग्रेस भी महाराष्ट्र के उत्तर भारतीय नेताओं से कराएगी यूपी में प्रचार

बीजेपी के बाद अब कांग्रेस और अन्य पार्टियो ने भी फैसला किया है की महाराष्ट्र के उत्तर भारतीय नेताओं को चुनाव प्रचार के लिए उत्तर प्रदेश भेजा जाएगा। बीजेपी की ओर से राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, शिक्षा मंत्री विनोद तावडे, राज के पुरोहित समेत अन्य नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चुनाव क्षेत्र बनारस के अलावा जौनपुर, मछलीशहर, आजमगढ़, गोरखपुर एवं पूर्वांचल के अन्य जिलों में चुनाव प्रचार करेंगे।

इसके साथ ही  मुंबई में रहने वाले व महाराष्ट्र के राज्यमंत्री अमरजीत मिश्र, महाराष्ट्र विधान परिषद में भाजपा के सदस्य आर.एन.सिंह, पूर्व विधायक व भाजपा नेता राजहंस सिंह, रमेशसिंह ठाकुर, आर.यू.सिंह जैसे कई नेताओं की उत्तर प्रदेश में भी अच्छा खासी पहचान है जिसका फायदा पार्टी उत्तर प्रदेश में लेना चाहती है।  

कांग्रेस भी भेजेगी नेताओ को

कांग्रेस पार्टी  पूर्व मंत्री व कांग्रेस के विधायक नसीम खान, पूर्व मंत्री कृपाशंकर सिंह के साथ साथ पार्टी के कई और उत्तर भारतीय़ नेताओं को उत्तर प्रदेश में प्रचार करने के लिए भेजेगी।  बताया जा रहा है की नसीम खान कांग्रेस के लिए 24 से अधिक रैलियों को संबोधित करेंगे।  इसके साथ ही समाजवादी के महाराष्ट्र प्रमुख अबू आसिम आजमी भी उत्तर प्रदेश में ही डेरा डाले हुए है।  

यह भी पढ़े- राज ठाकरे के भाषण की हो सीआईडी जांच, कोर्ट ने तत्काल सुनवाई से किया इनकार

अगली खबर
अन्य न्यूज़