आरक्षण से खतरे में नगरसेवकों की सीट

  • जयाज्योती पेडणेकर & मुंबई लाइव टीम
  • राजनीति

मालाड- इस बार बीएमसी चुनाव के लिए मालाड में 2 प्रभाग और बढ़ाए गए हैं। 2017 के मनपा चुनाव के लिए पी उत्तर पालिका में अब 16 के बजाय 18 नगरसेवकों का चुनाव होगा। प्रभाग पुनर्रचना में अनुसूचित जन जाति की महिलाओं के लिए 4 व सामान्य वर्ग में महिलाओं के लिए 5 जगह आरक्षित रखी गई हैं। प्रभाग क्रमांक 30,34,35,36 और 39 महिलाओं के लिए आरक्षित है। वर्तमान नगरसेवकों में शिवसेना के विश्वास घाडीगावकर, सुनील गुजर, अजित भंडारी, प्रशांत कदम व भाजपा के डॉ. राम बारोट, ज्ञानमूर्ती शर्मा और कांग्रेस के परमिंदर भामरा, भोमसिंग राठोड व मनसे के दीपक पवार का वार्ड महिलाओं के लिए आरक्षित होने से इन्हें खुद के लिए दूसरे वार्ड की तलाश करनी पड़ेगी।

अगली खबर
अन्य न्यूज़