विशेष अधिवेशन में विपक्ष उठाएंगा किसानो के कर्जमाफी का मुद्दा

जीएसटी विधेयक के लिए राज्य़ सरकार द्वारा बुलाए गये विशेष अधिवेशन में भी विपक्ष आक्रामक रवैया अपनाता दिख रहा है। शुक्रवार को एनसीपी नेता धनंजय मुंडें ने नरिमन प्वाईंट बंगले में विपक्षी पार्टियों के नेताओं की बैठक हुई जिसके बाद विपक्षी पार्टियों के नेताओ ने अधिवेशन में किसानों की कर्जमाफी का मुद्दा उठाने का निर्णय लिया है। 

इस बैठक में विधानसभा में विपक्ष नेता राधाकृष्ण विखे पाटिल, पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चौहान, अजीत पवार, सुनिल तटकरे, दिलिप वलसे-पाटिल, गणपतराव पाटिल,जयंत पाटील, जोगेंद्र कवाडे, अबू आजमी, शरद रणपिसे, जितेंद्र आव्हाड भी उपस्थित थे।इस बैठक के बाद सुनिल तटकरे ने कहा की किसानो की कर्जमाफी का मुद्द विशेष अधिवेशन में उठें इसके लिए विरोधी पार्टी के नेताओं ने राज्यपाल से भी मुलाकात की थी। सरकार ने 20 से 22 मई तक विशेष अधिवेशन बुलाया है।


डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दें) 

अगली खबर
अन्य न्यूज़