पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने माना , पाकिस्तान में बनी थी मुंबई हमले की प्लानिंग

पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री इमरान खान ने अक विदेशी अबखबार को दिए एक साक्षात्कार में इस बात को कबूला है की भारत में हुए 2008 के मुंबई अटैक की प्लानिंग पाकिस्तान की धरती पर की गई थी। विदेशी अखबार को दिए इंटरव्यू के दौरान उन्होंने मुंबई हमले के साजिशकर्ताओं को सजा दिलाना अपने देश के हित में बताया।

आतंकियों पर कार्रवाई का आदेश

वाशिंगटन पोस्ट को दिए इंटरव्यू में इमरान ने कहा, हम 2008 में मुंबई में हुए आतंकी हमले के आतंकियों पर कार्रवाई करना चाहते हैं। मैंने अपनी सरकार को इस केस की स्थिति जानने के आदेश दिए हैं। इस केस को सुलझाना हमारे लिए जरूरी है, क्योंकि यह एक आतंकी हमला था।

बीजेपी सरकार पर साधा निशाना

इमरान खान ने भारत के केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा की भारत में मौजूदा सरकार पाकिस्तान औऱ मुस्लिम विरोधी सरकार है। इमरान ने कहा, उन्होंने (भारत सरकार) मेरी सभी पहल को खारिज कर दिया। हमें उम्मीद है कि चुनाव खत्म होने के बाद हम भारत के साथ फिर से बातचीत शुरू कर सकेंगे।

यह भी पढ़ेहीरा व्यापारी हत्या मामले में आरोपियों को 14 दिसंबर तक की मिली पुलिस हिरासत

अगली खबर
अन्य न्यूज़