चुनाव नजदीक, बजी साफ-सफाई की बीप

  • योगेश राउत & मुंबई लाइव टीम
  • राजनीति

कांदिवली – कांदिवली के जानूपाडा परिसर में स्थानीय नगरसेवक और प्रभाग समिती अध्यक्ष योगेश भोईर ने बीएमसी चुनाव को ध्यान में रखते हुए विभिन्न कार्यों की शुरुआत कर दी है। परिसर में आरोग्य शिविर, लादीकरण,गटर का काम, वस्तियों की स्वच्छाता आदि का काम शुरु हो गया है।

अगली खबर
अन्य न्यूज़