पवार का 'पॉवर' प्ले?

मुंबई - महाराष्ट्र और देश की राजनीति में दखल देने की क्षमता को बार-बार साबित करने वाले एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार एक बार फिर राज्य में राजनीतिक भूकंप की तैयारी में लग रहे हैं। राजनीतिक गलियारों में इसके संकेत देखे जा रहे हैं।

आने वाले 3 मार्च को एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने पार्टी के नेता और आला अधिकारियों की एक बैठक बुलाई है। 6 मार्च से महाराष्ट्र विधिमंडल का बजट सत्र शुरु हो रहा है और 9 मार्च को मुंबई में मेयर का चुनाव है जिसे देखते हुए इस बैठक को काफी अहम माना जा रहा है।

बजट सत्र में राज्य सरकार के विरोध में अविश्वास प्रस्ताव लाने के संकेत कांग्रेस और एनसीपी नेताओं ने दिए हैं। साथ ही एनसीपी के 9 नगरसेवक शिवसेना की ओर झुकते दिख रहे हैं। शरद पवार की खासियत मानी जाती है कि अक्सर वो जो बयान देते हैं, उसके विपरित ही कार्य करते हैं। इसे ध्यान में रखते हुए उनके पिछलें बयानों के तजुर्बे को देखते हुए मार्च में सियासी पारा चढ़ाव पर जा सकता है।

अगली खबर
अन्य न्यूज़