नोटबंदी, 50 दिन और सुलझी समस्याएं ?

मुंबई – नोटाबंदी को आज 50 दिन पूरे हो गए हैं, पर अभी तक मुंबईकरों का लेनदेन सही तरह से पटरी पर नहीं आया है। लोगों को अभी भी कहीं खुल्ला को लेकर तो कहीं कैश को लेकर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। काला धन और फर्जी करेंसी पर लगाम कसने के मकसद से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 नवंबर 2016 को 500 और 1000 रुपए के पुराने नोट को बंद करने का निर्णय लिया था। जिसके बाद 500 और 2000 रुपए के नए नोट बाजार में आए। पुराने नोट को बदलने, बैंक में जमा करने, एटीएमम से पैसे निकालने के लिए आरबीआई ने अलग अलग नियम लागू किए। जिसकी वजह से भी लोगों के बीच थोड़ा निराशा देखी गई।

नोटबंदी पर ज्यादातार लोगों का कहना है कि इससे कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ा है, वहीं कुछ लोग ने देश हित में इसे सार्थक कदम बताया है।

अगली खबर
अन्य न्यूज़