भुजबल की जमानत अवधि 6 सितंबर तक बढ़ी

  • संतोष तिवारी & प्रशांत गोडसे
  • राजनीति

बेनामी संपत्ति मामले में जमानत पर बाहर आए एनसीपी नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री छगन भुजबल को राहत मिली है। भुजबल की जमानत अवधि 6 सितंबर तक बढ़ा दी है साथ ही इसी मामले में 35 अन्य लोगों के खिलाफ भी निजी मुचलके पर जमानत मंजूर किया गया।

नासिक में स्थित भुजबल की 25 करोड़ की संपत्ति ईडी ने जब्त की है। इस मामले में भुजबल के खिलाफ केस दर्ज किया जाए या नहीं अब इसकी सुनवाई 6 सितंबर को होगी।  

आपको बता दें कि मनी लॉड्रिंग और दिल्ली में बने महाराष्ट्र सदन घोटाले मामले में छगन भुजबल को जांच प्रक्रिया के अधीन जेल में रखा गया था। साथ ही ईडी ने भुजबल की कई संपत्तियों पर भी छापा मार कर उसे जब्त किया था।

ईडी ने नासिक में भुजबल की 25 करोड़ की संपत्ति को जब्त कर पीएमएएल कोर्ट में आरोपपत्र दाखिल किया है। लेकिन इस मामले को लेकर भुजबल के खिलाफ केस दर्ज किया जाएं या नहीं इसकी सुनवाई 6 सितंबर को ही की जायेगी।

अगली खबर
अन्य न्यूज़