परप्रांती विवाद: कांग्रेस और एमएनएस विवाद में एमआईएम भी कूदी

  • सुशांत सावंत & मुंबई लाइव टीम
  • राजनीति

पिछले कुछ दिनों से एमएनएस और कांग्रेस के बीच चल रहे परप्रान्ती विवाद में अब एमआइएम भी कूद पड़ी है। एमआईएम के मुंबई विधायक वारिस पठान ने एमएनएस के खिलाफ विवादित बयान देकर और भी मामला गर्म कर दिया है, तो वहीं एमएनएस ने भी पलटवार करते हुए पठान को भौंकने वाला कुत्ता कहा।

यह भी पढ़ें : कांग्रेस कार्यालय में तोड़फोड़ : मनसे नेता संदीप देशपांडे सहित 7 गिरफ्तार

'राज ठाकरे बुझता हुआ दीपक'

MIM के विधायक वारिस पठान ने सोलापुर के दौरे पर थे, जब वहाँ के पत्रकरो ने एमएनएस मुद्दे पर पठान से सवाल किया तो पठान गुस्स्सा जाहिर करते हुए बोले कि, राज ठाकरे बुझता हुआ दीपक है। उन्होंने चुनौती देते हुए आगे कहा कि 'गरीब लोगों को मारपीट कर, तोड़फोड़ करने से क्या हासिल होगा, अगर हिम्मत है तो भायखला में तोड़फोड़ करके दिखाओ, तब हम बताते हैं कि उत्तर कैसे दिया जाता है।'

यह भी पढ़ें : मनसे का विवादित पोस्टर : निरुपम को बताया परप्रान्ती 'कुत्ता'

'भौंकने वाले कुत्ते बहुत हैं'

वारिस पठान के इस चुनौती का एमएनएस के पदाधिकारी यशवंत किल्लेदार जे जवाब दिया। उन्होंने कहा कि राज ठाकरे की सभा में लाखों लोगों की भीड़ आती है वे बुझता हुआ दीपक कैसे हो सकते हैं? उन्होंने आगे कहा कि डेढ़ साल बाद चुनाव है उसमें पता चल जाएगा कि बुझता हुआ दीपक कौन है। उन्होंने पठान की आलोचना करते हुए कहा कि पठान मुर्ख है उसे पब्लिसिटी दिलाने की कोई जरुरत नहीं है, ऐसे भौंकने वाले कुत्ते बहुत हैं। कुत्ते भौंकते हैं हाथी चलता है।'

अगली खबर
अन्य न्यूज़