नेता रुष्ठ, प्रजा दुरुस्त

मुंबई - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 500 और 1000 रुपए के पुराने नोट बंद किए जाने के बाद से विभिन्न पार्टियों व मुंबईकरों की तरफ से तरह तरह की प्रतिक्रिया सामने आने लगी हैं। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने इस निर्णय को सामान्य जनता के खिलाफ बताया है। साथ ही मोदी पर जमकर बरसे। वहीं उद्धव ठाकरे भी नोट बंदी के विषय पर कमेंट करने से दूर नहीं रहे, उन्होंने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि नोट बंद करने के बाद बीजेपी चुनाव में क्या आपटा (दशहरे में दिया जाने वाला शुभकामना पत्ता) देगी। मोदी के इस निर्णय से ज्यादातर मुंबईकर खुश नजर आए तो कुछ ने बैंकों एटीएम होने वाली परेशानियों का हवाला दिया।

अगली खबर
अन्य न्यूज़