मुलुंड में चुनावी सरगर्मी तेज

  • भूषण शिंदे & मुंबई लाइव टीम
  • राजनीति

मुलुंड – बीएमसी चुनाव की पृष्ठभूमि पर शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने गुरुवार को युती तोड़ने का निर्णय लिया। जिसके बाद से राजनैतिक माहौल गरमा गया। मुलुंड में शिवसेना शाखा क्रमांक 105 के शिवसेना कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी कर इस निर्णय का स्वागत किया। 105 के शाखा प्रमुख दीपक सावंत का कहना है कि हमारी पहले ही बीजेपी से जम नहीं रही थी, चोरी चुपके लड़ाई करने से अच्छा है अब आमने सामने से भिड़ेंगे।

वहीं बीजेपी के नगरसेवक मनोज कोटक ने सकारात्मक्ता दिखाते हुए कहा कि पिछले चुनाव की अपेक्षा बीजेपी इस चुनाव में काफी अच्छा करने वाली है। मुलुंड की 6 की 6 सीटों पर बीजेपी की बड़ी जीत होगी। इस तरह की उम्मीद उन्होंने जताई। 

 

अगली खबर
अन्य न्यूज़