वोटर लिस्ट मामले की होगी जांच

मुंबई- बीएमसी चुनाव के मतदान के दिन लाखों मुंबईकरों के नाम वोटर लिस्ट से गायब हो जाने के कारण काफी लोगों को तकलीफों का सामना करना पड़ा। जिसकी गूंज मंगलवार को स्थायी समिति की बैठक में भी सुनाई दी। स्थायी समिति की बैठक में इसकी जांच की मांग की गई।

स्थायी समिति के बैठक में बीजेपी के नगरसेवक दिलीप लांडे ने गायब हुए मतदाताओं के नाम पर चिंता व्यक्त की। एक हिसाब के हर एक वॉर्ड से 4 से 5 हजार मतदाताओं के नाम गायब हुए। पटेल ने कहा की अगर मतदाता लिस्ट सही होती तो बीजेपी के 130 से भी ज्यादा उम्मीदवार जीतकर आते। सभागृह नेता तृष्णा विश्वासराव ने भी इसके जांच के आदेश दिए। स्थायी समिति अध्यक्ष यशोधर फणसे ने इसके जांच के आदेश दिए हैं।

अगली खबर
अन्य न्यूज़