CAA के विरोध में आज भी मुंबई के कई इलाको में प्रदर्शन

CAA यानी की सिटिजन अमेंडमेंट एक्ट के विरोध में अभी भी लोगों को विरोध प्रदर्शन शुरु है। गुरुवार को मुंबई के दादर और मालवणी इलाके में CAA के विरोध में प्रदर्शन का आयोजन किया गया।  दादर टीटी सर्कल पर वंचित बहुजन आघाड़ी ने विरोध प्रदर्शन किया । इस विरोध प्रदर्शन में चित बहुजन आघाड़ी के नेता और डा.बाबासाहेब आंबेडकर के पोते प्रकाश आंबेडकर ने भी हिस्सा लिया।  विरोध प्रदर्शन में बड़ी खंख्या में लोगों ने हिस्सा लिया। विरोध प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस ने पहले ही ट्रैफिक की व्यवस्था कर ली थी।  

"40 प्रतिशत हिन्दू आबादी भी प्रभावित होगी"

 आंबेडकर ने दावा किया कि मुसलमानों के अलावा सीएए और एनआरसी से देश की कम से कम 40 प्रतिशत हिन्दू आबादी भी प्रभावित होगी और उसके कुप्रभावों को अभी भी ठीक से समझा नहीं गया है। उन्होंने कहा, ‘‘सीएए और एनआरसी से सबसे ज्यादा प्रभावित आदिवासी, वंचित जाति और घूमंतू जनजातियां होंगी। यह झगड़ा हिन्दू-मुस्लिम का नहीं है। यह आरएसएस (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) की नागरिकता बनाम संवैधानिक नागरिकता की लड़ाई है।’’

मालवणी इलाके में भी विरोध प्रदर्शन

मालाड के मालवणी इलाके में भी CAA के विरोध में प्रदर्शन किया गया।  स्थानिय विधायक अस्लम शेख के नेतृत्व में इस रैली का आयोजन किया गया।  रैली में हजारों की संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया।  CAA  और NRC के विरोध में  लोगों ने आजादी के भी नारे लगाए। 

अगली खबर
अन्य न्यूज़