राज ठाकरे की राज्य सरकार को चेतावनी, परिक्षाओं में राज्य के बच्चों को मिले प्राथमिकता!

राज ठाकरे ने एक बार से राज्य सरकार पर निशाना साधा है। देवेंद्र फडणवीस सरकार को आड़े हाथों लेते हुए राज ठाकरे ने कहा की राज्य की सरकार दरअसल केंद्र सरकार चला रही है। राज्य में होनेवाली परिक्षाओं के लिए स्थानिय छात्रों को प्राथमिकता दी जाए। राज ठाकरे ने नीट की परिक्षा में स्थानिय छात्रों को महत्तव देने की भी बत की है।

दूध आंदोलन के लिए राज्य सरकार जिम्मेदार

राज ठाकरे ने कहा की राज्य में हो रहे दूध आंदोलन के लिए राज्य सरकार जिम्मेदार है। राज्य में किसान परेशान है। सरकार अमुल का दुध लाने के लिए आंदोलन की अनदेखी कर रही है।

छत्रपति स्मारक

छत्रपति के स्मारक के बारे में बात करते हुए राज ठाकरे ने कहा की उन्होने सरकार को किले की मरम्मत पर इतना पैसा खर्च करने की मांग की थी, लेकिन सरकार सिर्फ चित्र दिखाकर राजनीति कर रही है।

अगली खबर
अन्य न्यूज़