घाटकोपर में मनसे जनसंपर्क कार्यालय खुला

  • अपर्णा गोतपागर & मुंबई लाइव टीम
  • राजनीति

घाटकोपर - मकर संक्रांति के शुभ मुहूर्त पर घाटकोपर में मनसे जनसंपर्क कार्यालय का उद्घाटन महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे के हाथों हुआ। शनिवार दोपहर 1 बजे कातोडीपाडा के काजोरलकर सोसायटी में बीएमसी चुनाव के लिए जनसंपर्क कार्यालय खोला गया है। जिसे मनसे के घाटकोपर पश्चिम विभाग अध्यक्ष गणेश भगत ने तैयार किया है। इस मौके पर राज ठाकरे का ढोल-ताशे से स्वागत किया गया।

अगली खबर
अन्य न्यूज़