बीएमसी चुनाव के मद्देनजर मनसे सक्रिय

  • भूषण शिंदे & मुंबई लाइव टीम
  • राजनीति

मुलुंड - पिछले डेढ़ महिने से मुलुंड के चिंतामणराव देशमुख उद्यान के दुरुस्ती का काम चालू था। गुरुवार को इस उद्यान का उद्घाटन मनसे प्रमुख राज ठाके के हाथों किया गया। मनसे नगरसेविका सुजाता पाठक के नगरसेविका निधी से इस उद्यान का दुरुस्तीकरण का कार्य किया गया है। इस मौके पर उद्यान में मनसे कार्यकर्ताओं का जमावड़ा लग गया। इस कार्यक्रम में मनसे क वरिष्ठ नेता शिशिर शिंदे सहीत अन्य नेता भी उपस्थित थे।

अगली खबर
अन्य न्यूज़