आदित्य टैब घोटाले में शामिल – कांग्रेस

  • संतोष मोरे & मुंबई लाइव टीम
  • राजनीति

नरिमन पॉइंट – कांग्रेस ने शिवसेना पर टॅब घोटाले का आरोप लगाया है। कॉंग्रेस के मुंबई प्रदेश प्रवक्ता राजू वाघमारे ने कहा है कि शिवसेना के युवराज आदित्य ठाकरे भी भृष्टाचार मामले में फंस गए हैं। उन्होंने स्कूलों में टैब वितरण में बड़ा घोटाला किया है। इस पर एक आरटीआय कार्यकर्ता ने पीआयएल दाखिल की थी जिसमें ये भृष्टाचार सामने आया है। साथ ही वाघमारे ने मांग की है कि आदित्य ठाकरे का मान घोटाले में दर्ज किया जाए। मुंबई कंग्रेस कार्यालय में आयोजित पत्रकार परिषद में वाघमारे बोल रहे थे।

अगली खबर
अन्य न्यूज़