खत्म हो रही है सचिन तेंदुलकर और रेखा की राज्यसभा सदस्यता

  • मुंबई लाइव टीम & नितेश दूबे
  • राजनीति

राज्यसभा  में 40 सांसदो का आखिरी दिन है, इन 40 सांसदो में   सचिन तेंदुलकर और रेखा का नाम भी शामिल है।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने  इन सभी 40 सांसदो को उनके विदाई पर शुभकामनाए दी।  क्रिकेटर के तौर पर सचिन तेंदुलकर के नाम कई रिकॉर्ड दर्ज हैं लेकिन बतौर राज्यसभा सदस्य सदन में एक बार भी बोले बिना उनकी पारी खत्म हो जाएगी। तो वही रेखा की भी सदस्यता आज खत्म हो जाएगी।  

'नंगारु' क्रिकेट टीम

21 दिसंबर को राज्यसभा में पहली बार बोलने की कोशिश

राज्यसभा में इस समय 12 मनोनीत सदस्य हैं, जिनमें से चार का कार्यकाल इसी सत्र में पूरा हो रहा है। पांच अप्रैल को बजट सत्र का दूसरा चरण समाप्त होगा, लेकिन इन सदस्यों के पास कामकाज के महज तीन दिन शेष हैं। सचिन ने पिछले साल 21 दिसंबर को राज्यसभा में पहली बार बोलने की कोशिश की लेकिन  विपक्षी दलों के हंगामे के कारण वो बोल नहीं पाये थे।  

'डॉन’ का पीछा करने को फरहान तैयार, प्रियंका का पत्ता कट

2012 में राज्यसभा के लिए नामित

सचिन खेल के भविष्य और खेलने के अधिकार को लेकर अपनी बात रखना चाहते थे। सचिन हाल के दो वर्षों में सदन में कम आए हैं। 2012 में अभिनेत्री रेखा और सचिन तेंदुलकर को राज्यसभा के लिए नामित किया गया था। राज्यसभा सदस्यों का कार्यकाल छह साल के लिए होता है।

अगली खबर
अन्य न्यूज़