टाटा हो सकते हैं भारत के अगले राष्ट्रपति...?

भारत के अमीर व्यक्तियों में से एक और मशहूर उद्योगपति रतन टाटा भारत के अगले राष्ट्रपति हो सकते हैं। चर्चा है कि पीएम नरेंद्र मोदी और आरएसएस की तरफ से आने वाले कुछ दिनों में टाटा के नाम की घोषण हो सकती है।

इसके पहले चर्चा थी कि बीजेपी लालकृष्ण आडवाणी का नाम राष्ट्रपति पद के लिए घोषित करेगी लेकिन पार्टी में उनके नाम से सहमती नहीं बन पायी। उसके बाद आरएसएस चीफ मोहन भागवत का नाम सामने आया लेकिन भागवत ने खुद ही इस सम्भावना से इनकार कर दिया जबकि शिवसेना के नेता और सांसद संजय राउत ने कहा था कि राष्ट्रपति के लिए उनकी पार्टी आरएसएस चीफ मोहन भागवत का समर्थन करेगी। राउत इस जरिये एक तीर से दो निशाना साध रहे थे। एक तरफ वे हिन्दुत्ववादी एजेंडे पर कायम रहते तो दूसरी तरफ वे शिवसेना को आरएसएस के करीब ले जाते ताकि बीजेपी पर वे लगाम लगा सकें। लेकिन भागवत द्वारा मना करने पर इस कहानी का पटाक्षेप हो गया।

सूत्रों के अनुसार बीजेपी अब रतन टाटा का नाम आगे कर रही हैं, क्योंकि टाटा के नाम पर सहमती भी बन गयी है और आम लोग इस नाम से भावनात्मक रूप से जुड़ें भी हुए हैं।

यह खबर ऐसे ही नहीं आ रही है। इसकी एक वजह यह भी है कि कुछ महिने पहले टाटा नागपुर गये हुए थे वहां उनका स्वागत संघ के कई बड़े-बड़े प्रचारकों ने किया। इसके बाद टाटा रेशिमबाग और संघ मुख्यालय गये। यही नहीं टाटा ने करीब पौने घंटे तक मोहन भागवत से मुलाक़ात भी की थी। इस सब बातों से बल मिलता है कि टाटा आने वाले समय में भारत के महामहिम बने।

अगली खबर
अन्य न्यूज़