45 साल बीतने के बाद भी नौकरी की आस

सीएसटी - महाराष्ट्र शासन के अंतर्गत जिनको अनुकम्पा के आधार पर नौकरी नहीं मिली हैं उन सभी ने आजाद मैदान में हड़ताल किया। महाराष्ट्र में पिछले कई सालों से वेटिंग लिस्ट में अनुकम्पा धारकों के नामों की सूची अटकी पड़ी है।

इनकी मांग है कि इस सूची को बिना किसी शर्त के जारी किया जाए। साथ ही शासन के निर्णयानुसार 23 अप्रैल 2008 के अनुसार 2005 के पहले 50 फीसदी उम्मीदवारों की नियुक्ति पहले वर्ष और 25 फीसदी उम्मीदवारों की नियुक्ति दूसरे साल और बाकी बचे 25 फीसदी उम्मीदवारों की नियुक्ति वर्तमान साल में तत्काल आदेश से किया जाए।

शासन के नियमानुसार अनुकम्पा के आधार पर नौकरी के लिए कई लोग 2006 से ही प्रतीक्षारत हैं इनमे से कई की उम्र 45 साल से ऊपर हो चुकी है।

अगली खबर
अन्य न्यूज़