एनसीपी उम्मीदवार ने किया शिवसेना में प्रवेश

  • जयाज्योती पेडणेकर & मुंबई लाइव टीम
  • राजनीति

मालाड - चुनाव आते ही पार्टी कार्यकर्ता और पदाधिकारियों का दलबदल शुरु हो जाता है। मालाड पूर्व के वॉर्ड क्रमांक 44 से एनसीपी महिला उम्मीदवार रेणुका सुभाष ने शिवसेना में प्रवेश कर लिया है। एनसीपी ने अपनी पहली लिस्ट में ही रेणुका सुभाष को वॉर्ड क्रमांक 44 से उम्मीदवार बनाया था। लेकिन एनसीपी की अंतर्कलह के कारण उन्होंने शिवसेना में प्रवेश किया। एनसीपी के जिला अध्यक्ष अजित रावराणे और विधायिका विद्या चव्हाण के साथ रेणुका सुभाष का पिछले कई दिनों से विवाद जारी था।

पूर्व नगरसेवक और एनसीपी के जिला अध्यक्ष अजित रावराणे का कहना है कि रेणुका को अपनी जीत पर भरोसा नहीं था इसलिए उन्होंने शिवसेना का दामन थाम लिया।

अगली खबर
अन्य न्यूज़