RPI(A) अध्यक्ष रामदास आठवले ने दक्षिण मध्य मुंबई से लोकसभा चुनाव लड़ने का किया दावा

RPI(A) अध्यक्ष  और  केंद्रीय सामाजिक न्याय राज्य मंत्री रामदास अठावले ने एक बार फिर दावा किया है कि वह मुंबई दक्षिण मध्य निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। मौजूदा समय में इस सीट से  शिवसेना राहुल शेवाले  सांसद हैं। अठावले ने पहले भी सीट से खड़े होने का इरादा जताया है।

फिलहाल रामदास आठवले राज्यसभा सांसद

एनडीए का हिस्सा रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (ए) के अध्यक्ष  रामदास आठवले   कहा कि शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे को उनके लिए सीट छोड़नी चाहिए। फिलहाल रामदास आठवले राज्यसभा सांसद है।  

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होने कहा की "शिवसेना के संस्थापक (दिवंगत बालासाहेब ठाकरे) के सपने को पूरा करने के लिए, हम दोनों को एक साथ होना चाहिए," उन्होंने कहा, 'शिव शक्ति' (सेना) और 'शक्ति' (डॉ बीआर अंबेडकर के अनुयायियों) की एकता के लिए ठाकरे को ये कदम उठाना चाहिये"। 

यह भी पढ़ेराज्य सरकार ने लागू किया 10 प्रतिशत सवर्ण आरक्षण, मंत्रिमंडल में मिली मंजूरी

अगली खबर
अन्य न्यूज़