वोटर लिस्ट में गड़बड़ी के लिए राज्य चुनाव आयोग जवाबदार

  • सचिन धानजी & मुंबई लाइव टीम
  • राजनीति

मुंबई - बीएमसी चुनाव के दौरान कई मतदाताओं को उनके नाम वोटर लिस्ट में मिले ही नहीं। पार्टियों का आरोप है की इस गड़बड़ी के लिए राज्य चुनाव आयोग जिम्मेदार है। राज्य चुनाव आयोग ने विधानसभा चुनाव में इस्तेमाल किये गए लिस्ट के आधार पर ही इस बार की मतदार लिस्ट तैयार की है।

राजनीतिक पार्टियों का कहना है की चुनाव आयोग ने बिना पार्टियों को दिखाए ही वोटर लिस्ट तैयार किया। बीएमसी चुनाव में इस बार 55.53 फिसदी मतदान हुआ, जो पिछलें 25 सालों में सबसे ज्यादा है।

पिछलें बीएमसी चुनाव में 1.2 करोड़ मतदाताओं में से 46 लाख मतदाताओं ने वोट किया था। चुनाव में सबसे ज्यादा मतदान बोरिवली (61.5) प्रतियशत दर्ज किया गया तो वही सबसे कम मतदान प्रतिशत कोलाबा और भायखला में हुआ।

अगली खबर
अन्य न्यूज़