जनसमस्या के निवारण में जुटी शिवसेना

  • कल्याणी उमरोटकर & मुंबई लाइव टीम
  • राजनीति

अंधेरी पूर्व- वार्ड क्रमांक 70 व 71 में शिवसेना नेता जितेंद्र जनावले ने विभाग के लोगों की समस्याओं के निवारण के लिए पदाधिकारियों की बैठक ली। बैठक में लोगों की समस्याएं सुनने के साथ ही गुलमोहर और कुमकुम सोसायटी में होने वाले गंदे पानी और कचरे की सफाई कर इस समस्या को खत्म किया गया। शिवसेना पदाधिकारियों ने लोगों को आगे से ऐसी समस्याएं न पैदा होने देने का आश्वासन भी दिया।

अगली खबर
अन्य न्यूज़