मतदान के लिए अपना कर्तव्य निभा रहे मनपा कर्मी

  • भारती बारस्कर & मुंबई लाइव टीम
  • राजनीति

शिवड़ी – शिवड़ी पश्चिम के प्रभाग क्रमांक 202 में बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं को वोटिंग करने में कोई तकलीफ न हो, इसके लिए मनपा के चार कर्मचरियों को नियुक्त किया गया है, जो बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं को उनके बूथ तक ले जाने और ले आने में सहायता कर रहे हैं। ये कर्मचारी असहाय मतदाताओं को कुर्सी पर बैठाते हैं उन्हें सीढियों पर चढ़ाने के लिए उनकी मदद करते हैं।

इस वॉर्ड में आचार्य दोंदे मार्ग पर स्थित बारादेवी मनपा स्कूल में मतदान केंद्र बनाया गया है और वोटिंग की प्रक्रिया स्कूल के दूसरी मंजिल पर चल रही है। जिसके कारण लोगों को सीढियों पर चढ़ कर जाना पड़ रहा है। हालांकि लोगों को यह भी कहना है कि अगर मतदान प्रक्रिया ग्राउंड फ्लोर में हुई होती तो अच्छा होता। 70 वर्षीय मतदाता राजाराम उतेकर ने कहा कि यह स्कूल टेकड़ी पर स्थित है। मुझे पैरालाइसिस होने के बावजूद भी मैं वोट करने आया हूं। इसमें मेरी सहायता मनपा के कर्मचारियों ने की।

अगली खबर
अन्य न्यूज़