बगावती सुर के साथ नाराज राणे ने कांग्रेस से दिया इस्तीफा

आखिरकार बहुत दिनों के बाद सस्पेंस को ख़त्म करते हुए महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता नारायण राणे ने गुरुवार को कांग्रेस के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया। काफी दिनों से राणे के इस्तीफे की संभावना जताई जा रही थी।हालंकि उनके इस कदम का आभाष सबको पहले से ही था इसीलिए राजनितिक गलियारों में कोई खास चर्चा का विषय नहीं बना। अब देखना है कि इस इस्तीफे के बाद राणे क्या कदम उठाते हैं?

अपने भाषण में राणे के निशाने पर कांग्रेस ही रही मुख्य रूप से अशोक चव्हाण। सिंधुदुर्ग के कुडाल में पत्रकारों को संबोधित करते हुए राणे ने कहा कि कांग्रेस मुझे क्या निकालेगी मैं खुद ही पार्टी छोड़ रहा हूँ. उन्होंने आगे कहा अब कांग्रेस को मेरा महत्व पता चलेगा। राणे ने दावा किया कि कई लोग उनके साथ हैं और वे कांग्रेस और शिवसेना का सफाया कर देंगे।

क्या कहा राणे ने?

मुझे चार बार मुख्यमंत्री बनने का मौका नहीं मिला।

जब मैं कांग्रेस में आया तो मुझे मुख्यमंत्री पद का आश्वासन दिया गया था।

विधायको के समर्थन के बावजूद सोनिया गांधी ने इस आश्वासन को पूरा नहीं किया।

12 साल तक कांग्रेस ने मेरे अनुभव का उपयोग नहीं किया।

कांग्रेस के साथ साथ शिवसेना को भी खाली करूंगा।

कार्यकर्ता किसके समर्थन में हैं यह चव्हाण को दिखाऊंगा।

शिवसेना के 27 विधायक मेरे संपर्क में।

शिवसेना मेरी उपलब्धियों को नहीं देख पा रही थी इसीलिए मैंने शिवसेना छोड़ी।

गौरतलब है कि पिछले कुछ समय से राणे के बगावती तेवर से खुद कांग्रेस भी पशोपेश में थी।  इनका राजनितिक बैर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष अशोक चव्हाण के कई बार खुल कर सामने आ चूका है। हालंकि उनके बीजेपी में भी जाने की अटकलें हैं लेकिन अभी इस पर कोई सूचना नहीं है।

डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दें) 

अगली खबर
अन्य न्यूज़