बीजेपी को कभी समर्थन नहीं-शरद पवार

  • मिलिंद सागरे & मुंबई लाइव टीम
  • राजनीति

नरिमन प्वाईट - एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने जमकर बीजेपी पर निशाना साधा। एक प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए पवार ने कहा की बीजेपी ने बीएमसी चुनाव के लिए खुब पैसों का इस्तेमाल किया है। बीजेपी को इस बात का जवाब देना चाहिए की आखिर इतने पैसे कहां से आए।

शरद पवार की प्रेस वार्ता की मुख्य बातें -

1) किसी भी रुप में बीजेपी को समर्थन नहीं , राज्यपाल को लिख कर दे सकते है।

2) शिवसेना को भी ऐसा करना चाहिए।

3) राज्य सरकार से किसानों की कर्जमाफी की मांग कर शिवसेना ने युती का दरवाजा खोल रखा है।

4) नोटबंदी के कारण किसानों और लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

5) किसी भी समाचार पत्र पर पाबंदी की मांग गलत

6) शिवसेना- बीजेपी के झगड़ो से एनसीपी को होगा फायदा

अगली खबर
अन्य न्यूज़